PM नरेंद्र मोदी आज प्रयागराज में महिला सशक्तिकरण का सन्देश देंगे  (फाइल फोटो)

प्रयागराज. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) आज प्रयागराज का दौरा करेंगे. इस दौरान वो दो लाख से अधिक महिलाओं की मौजूदगी वाले एक अनोखे कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे. पीएम प्रयागराज के परेड मैदान में एक कार्यक्रम में भाग लेंगे. दोपहर करीब 1 बजे मोदी लगभग दो लाख महिलाओं को संबोधित भी करेंगे. इस कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहेंगे.

PMO ने कहा कि वह स्वयं सहायता समूह (एसएचजी) के खातों मे 1000 करोड़ रुपये की राशि ट्रांसफर करेंगे जिससे लगभग 16 लाख महिला सदस्यों को लाभ पहुंचेगा. कार्यक्रम के दौरान, मोदी ‘मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना’ के तहत भी एक लाख से अधिक लाभार्थियों को कुल 20 करोड़ से रुपये अधिक की राशि ट्रांसफर करेंगे. PMO ने बताया कि ये कार्यक्रम महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए विशेष रूप से जमीनी स्तर पर, उन्हें आवश्यक कौशल, प्रोत्साहन और संसाधन प्रदान करने के प्रधानमंत्री मोदी के दृष्टिकोण के अनुरूप आयोजित किया जा रहा है.