प्रयागराज: उत्तर प्रदेश चुनाव से पहले यूपी की महिलाओं को पीएम मोदी (PM Modi) ने तोहफा दिया है है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi Prayagraj Visit) ने मंगलवार को प्रयागराज (PM Modi in Prayagraj) का दौरा किया और दो लाख से अधिक महिलाओं की मौजूदगी वाले एक अनोखे कार्यक्रम में भाग लिया. इस दौरान पीएम मोदी ने स्वयं सहायता समूह (SHG) के खातों मे 1000 करोड़ रुपये की राशि हस्तांतरित की, जिससे लगभग 16 लाख महिला सदस्यों को लाभ मिला. इस दौरान पीएम मोदी (PM Modi) ने किसी का नाम लिए बगैर विपक्ष पर निशाना साधा और कहा कि यूपी की महिलाओं ने ठान लिया है कि यहां पहले की सरकारों वाला दौर दोबारा नहीं लौटने देंगी. उन्होंने केंद्र और प्रदेश सरकार द्वारा महिलाओं के लिए चलाई जा रही योजनाओं का भी जिक्र किया.
0 टिप्पणियाँ