
लखनऊ: कर्नाटक विधानसभा (Karnataka News) के पूर्व अध्यक्ष और कांग्रेस के वरिष्ठ विधायक के आर. रमेश कुमार (Congress MLA Ramesh Kumar) के विवादित बयान ‘जब बलात्कार होना ही है, तो लेटो और मज़े लो’ (Rape) पर सियासी भूचाल जारी है. भारतीय जनता पार्टी ने कांग्रेस विधायक आर. रमेश कुमार के इस बयान को लेकर प्रियंका गांधी को घेरा और कहा है कि उन्हें उम्मीद है कि इस बयान को लेकर प्रियंका गांधी अपने इस विधायक से भी लड़ जाएंगी. वहीं, केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने संसद में इस मुद्दे को उठाया और इसकी निंदा की.
यूपी बीजेपी प्रवक्ता राकेश त्रिपाठी ने ट्वीट किया और लिखा, ‘जब बलात्कार को रोका नहीं जा सके तो लेटिए और मजे लीजिए…’कर्नाटक विधानसभा में कांग्रेस के विधायक रमेश कुमार ने जो टिप्पणी की है, उस पर प्रियंका गांधी जी की टिप्पणी का इंतजार है….उम्मीद करता हूं प्रियंका जी “लड़की हूं, लड़ सकती हूं” के नारे के साथ रमेश कुमार से भी लड़ जाएंगी.’ वहीं, स्मृति ईरानी ने संसद में कहा कि हर प्रतिनिधि को इसकी निंदा करनी चाहिए.
हालांकि, बयान पर बढ़ते बवाल को देख कांग्रेस विधायक आर. रमेश कुमार की सफाई भी आई है. रमेश कुमार ने ट्वीट कर कहा कि आज विधानसभा में मेरे द्वारा की गई गैरजिम्मेदाराना और असंवेदनशील टिप्पणी के लिए मैं सभी से ईमानदारी से माफी मांगता हूं। मेरा इरादा तुच्छ नहीं था और न ही ऐसे जघन्य अपराध को कम करने वाला था. मैं आगे से अपने शब्दों पर ध्यान रखूंगा.
क्या था पूरा मामला और क्या थी अमर्यादित टिप्पणी
दरअसल, जब कर्नाटक विधानसभा में बारिश और बाढ़ से संबंधित नुकसान को लेकर चर्चा हो रही थी, जिसमें कई विधायक अपने-अपने क्षेत्र के लोगों की दशा को पटल पर रखना चाह रहे थे। विधानसभा अध्यक्ष विश्वेश्वर हेगड़े कागेरी के पास वक्त की कमी थी और उन्हें शाम छह बजे तक चर्चा को पूरा कराना था, जबकि विधायक समय बढ़ाने का आग्रह कर रहे थे. कागेरी ने हंसते हुए कहा, ‘मैं उस स्थिति में हूं जहां मुझे मजा लेना है और हां, हां करना है। ठीक है। मुझे तो यही महसूस होता है. मुझे स्थिति को नियंत्रित करना छोड़ देना चाहिए और कार्यवाही व्यवस्थित तरीके से चलानी चाहिए. मुझे सबसे कहना चाहिए कि आप अपनी बात जारी रखें.’ उन्होंने कहा कि उनकी शिकायत केवल इतनी है कि सदन का कामकाज नहीं हो रहा है। पूर्व मंत्री रमेश कुमार ने इस पर हस्तक्षेप करते हुए कहा, ‘दिखिए, एक कहावत है- ‘ जब बलात्कार होना ही है, तो लेटो और मज़े लो। आप एकदम इसी हालत में हैं।’
0 टिप्पणियाँ