जॉन अब्राहम (john Abraham) और दिव्या खोसला कुमार (Divya Khosla Kumar) स्टारर फिल्म ‘सत्यमेव जयते 2’ (Satyamev Jayate 2) का एक रोमांटिक गीत (Romantic Song) ‘मेरी जिंदगी है तू’ (Meri Zindagi hai tu) सुपर हिट हुआ है, जिसे जुबिन नौटियाल और नीति मोहन ने गाया है. अब भोजपुरी सिनेमा में हलचल मचा देने वाली बंगाली बाला मिस्टी गर्ल मणि भट्टाचार्या (Mani Bhattacharya) ने भोजपुरी सिनेमा के यंगस्टार विमल पांडेय (Vimal Pandey) के साथ इसका कवर वर्जन भोजपुरी रीमिक्स गाया है, जिसे एमवी एंटरटेनमेंट यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है. मणि भट्टाचार्य का यह पहला कवर सांग है.एक्ट्रेस मणि ने इस कवर सॉन्ग की मेकिंग का एक छोटा सा वीडियो सोशल मीडिया पर हाल ही में शेयर किया था, जिसमें बिहाइंड द सीन दिखाए गए हैं. नेपाल की खूबसूरत लोकेशन पर इस रोमांटिक गाने को फिल्माया गया है, जो उनके फैंस के लिए एक तोहफा है.
0 टिप्पणियाँ