नासा (NASA) का बहुप्रतीक्षित स्पेस जेम्स वेब टेलीस्कोप (James Webb Space Telescope) इस महीने 22 तारीख को प्रक्षेपित किया जाना था. अब नासा ने इसे टाल दिया है. नासा का कहना है कि अब यह प्रक्षेपण 24 दिसंबर से पहले नहीं हो सकता है. नासा अब इसके प्रक्षेपण की नई तारीख (Launch Date) शुक्रवार 17 दिसंबर से पहले घोषित कर देगा. इस शक्तिशाली टेलीस्कोप का काफी समय पहले से इंतजार किया जा रहा है और पिछले कुछ सालों में कई बार इसका प्रक्षेपण टलता रहा है.अब तक का सबसे बड़ा स्पेस टेलीस्कोप
जेम्स वेब स्पेस टेलीस्कोप दुनिया का अब तक का बनाया गया सबसे विशाल, सबसे शक्तिशाली और सबसे चुनौतीपूर्ण स्पेस टेलीस्कोप है. यह इतना बड़ा है कि इसे कागज की चिड़िया की तरह मोड़ कर रॉकेट में रखना पड़ रहा है जिससे वह अंतरिक्ष में भेजा जा सके. एक बार अंतरिक्ष में पहुंचने के बाद ही उसे खोला जाएगा और अंतरिक्ष के अवलोकनों के लिए तैयार किया जाएगा.

खास अध्ययनों के लिए डिजाइन
इस टेलीस्कोप के तैयार होने की पूरी प्रक्रिया में छह महीने का समय लगेगा. वेब को ब्रह्माण्ड में सुदूर स्थित गैलेक्सी के अवलोकन के अध्ययन के लिए डिजाइन किया गया है जो अब तक विकसित हुई हैं. वेब उन बाह्यग्रहों का भी गहराई से अध्ययन कर सकेगा जिनमें जीवन के संकेत मिलने की संभावना है लेकिन उनका अध्ययन नहीं हो पा रहा है.