बरेली. बरेली के भमोरा थाना क्षेत्र से एक उलझा हुआ मामला सामने आया है. निजी अस्पताल में भर्ती एक सिपाही ने आरोप लगाया है कि सरदारनगर इलाके में उसे घेरकर हथियारबंद 4 बदमाशों ने गोली मार दी है. यूपी पुलिस के इस सिपाही की पहचान सुरकेश शर्मा के रूप में हुई है. सुरकेश ने गांव के पूर्व प्रधान सहित 4 लोगों को नामजद करते हुए गोली मारने का आरोप लगाया है. जबकि बरेली के एसएसपी रोहित सिंह सजवाण ने बताया कि यह मामला फर्जी है. सुरकेश के खिलाफ दर्जनों मामले पहले से दर्ज हैं. अभी हाल ही में एक और मामला उसके खिलाफ दर्ज कराया गया है. इसीलिए सुरकेश ने क्रॉस एफआईआर दर्ज कराने की चाल चली है.
बरेली के एसएसपी रोहित सिंह सजवाण के मुताबिक, सुरकेश के पिता ने पुलिस को सूचना दी कि उनके बेटे को बदमाशों ने गोली मार दी है. इस सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची. उसने पाया कि युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. अस्पताल के डॉक्टर ने मेडिकल परीक्षण के बाद पुलिस को बताया कि उसे कोई गोली नहीं लगी है. जांच पड़ताल में यह सामने आया है कि सुरकेश यूपी पुलिस का सिपाही है और चंदौली जनपद में तैनात है और वहां से गैरहाजिर चल रहा है. इसके ऊपर एक दर्जन आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं. वर्तमान में इसकी बर्खास्तगी की कार्यवाही चल रही है.एसएसपी के मुताबिक, कुछ दिन पहले इसके ही गांव के पड़ोसी युवक ने इस पर एक मुकदमा दर्ज कराया था. सुरकेस उसी वादी पर क्रॉस केस कराने के लिए यह षड्यंत्र रच रहा है. फिलहाल सिपाही सुरकेश हमारे ही जनपद के एक थाने से वांछित चल रहा था, उस मामले में गिरफ्तार किया जा रहा है. जबकि अस्पताल में भर्ती सुरकेश का कहना है कि वह अपने गांव में दावत खाने गए थे, वहीं उन्हें अपने लेबरों को पेमेंट भी करना था. वहां उन्होंने अपने विपक्षी बबलू को देखा जो मोटरसाइकिल के साथ खड़ा था. इस पर उन्हें खतरे का संदेह हुआ और वे बरेली लौटने लगे. लेकिन रास्ते में ही उन्हें घेर कर उनके पांव में गोली मार दी गई और उन्हें मरा समझकर अपराधी भाग गए. हालांकि सिपाही सुरकेश की पूरी कहानी पर संदेह तब होता है, जब उनके पांव पर चढ़ाई गई प्लास्टर दिखती है.
0 टिप्पणियाँ