पुलिस ने आरोपी महिला के देवरों को हिरासत में ले लिया है. (File photo)

सुल्तानपुर. सुल्तानपुर  के करौंदीकलां के हिंदुआबाद गांव में प्रेम प्रसंग  में विवाहिता महिला से मिलने पहुंचे युवक की शनिवार देर शाम पीट-पीट कर हत्या  कर दी गई. पुलिस ने आरोपी महिला के देवरों को हिरासत में ले लिया है. गांव में पुलिस तैनात की गई है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. फिलहाल पुलिस जांच पड़ताल में जुटी है.

घटना करौंदीकलां के हिंदुआबाद गांवकी है. जानकारी के मुताबिक, हिंदुआबाद गांव निवासी रमाशंकर व युनुस (38) निवासी मनगवां जनपद अयोध्या मुंबई में टैक्सी ड्राइवर थे साथ में काम करते-करते दोनों में दोस्ती हो गई. युनुस रमाशंकर के घर आने जाने लगा. इस बीच रमाशंकर की पत्नी राजकुमारी से यूनुस के अवैध संबंध हो गए. सुलतानपुर के पुलिस अधीक्षक विपिन मिश्र ने बताया कि शनिवार रात अयोध्या जिले के मनगवां का रहने वाला यूनुस (40) अपनी प्रेमिका राजकुमारी यादव से मिलने जिले के करौंदी कला थाना क्षेत्र के हिंदुआ बाग में आया था.उन्‍होंने बताया कि इसकी जानकारी महिला के देवरों को हो गई और उन लोगों ने लाठी-डंडे से पीटकर यूनुस को घायल कर दिया जिसकी बाद में मौत हो गई. राजकुमारी का पति रमाशंकर मुंबई में टैक्सी चलाते थे और इस बीच राजकुमारी से यूनुस को प्रेम हो गया था. घटना की जानकारी मिलने पर थानाध्यक्ष अमरेंद्र बहादुर सिंह ने दोनों आरोपियों कृपाशंकर और शिव शंकर को हिरासत में लिया गया है. उन्होंने बताया कि मृतक यूनुस के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है.