SDF

लखनऊ. शादियों के सीजन खत्म होते ही सोने-चांदी (Gold-Silver Rate) के दामों में गिरावट आई है. उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के सर्राफा बाजारों में बुधवार को सोने-चांदी की चमक फीकी पड़ गई है. प्रदेश की राजधानी लखनऊ (Lucknow) से लेकर नोएडा (Noida) और मेरठ (Meerut) तक में सोने-चांदी के दामों में गिरावट देखी गई है. लखनऊ के सर्राफा बाजार में आज यानी 15 दिसंबर को 10 ग्राम सोने का भाव 49,210.0 रहा. अगर कल के रेट से तुलना की जाए तो सोना आज 240.0 रुपये गिरा है. वहीं, एक किलोग्राम चांदी का रेट सर्राफा बाजार में 62,260.0 रुपए रहा. अगर आप सोना खरीदने की सोच रहे हैं तो यह बेहतर मौका हो सकता है.

दरअसल, मंगलवार को लखनऊ के सर्राफा बाजार में 24 कैरेट वाले सोने का भाव 49,450.0 रुपये था, जबकि 22 कैरेट सोने का भाव 45,109.0 रुपये रहा. मगर आज लखनऊ में 24 कैरेट सोने की कीमत 49,210.0 प्रति 10 ग्राम है. वहीं, कल लखनऊ में चांदी का भाव 63,040.0 रुपये था, जबकि यही आज 62,260.0 बिक रहा है. वहीं, नोएडा में आज 10 ग्राम सोने का भाव 49,210.0 रुपये रहा. कल की तुलना में आज 24 कैरेट सोना 240.0 रुपये गिरा है. वहीं आज चांदी का रेट 62,260.0 रुपये है.

मेरठ में भी फीकी रही सोने-चांदी की चमक
लखनऊ की तरह मेरठ के सर्राफा बाजारों में भी सोने-चांदी की चमक फीकी हुई है. मेरठ के सर्राफा बाजार में आज 10 ग्राम सोने का भाव 49,210.0 रहा। यहां भी कल की तुलना में सोना आज 240.0 रुपये गिरा है. वहीं, एक किलोग्राम चांदी का रेट सर्राफा बाजार में 62,260.0 रुपये रहा. यहां जानना जरूरी है कि कल मेरठ के सर्राफा बाजार में सोने का भाव 49,450.0 रुपये और चांदी का भाव 63,040.0 रुपये था. मेरठ में 22 कैरेट सोने का भाव 45,109.0 रुपये रहा.

24 कैरेट सोना (24 Carat Gold) क्या होता है
दरअसल, 24 कैरेट सोना 99.9% तक शुद्ध होता है. आपने आमतौर पर सुना होगा कि यह ‘बिल्कुल प्योर गोल्ड’ है. तो बिल्कुल प्योर गोल्ड का मतलब है कि इसमें कोई अन्य धातु नहीं मिलाई गई होती. यहां जानने की जरूरत है कि 24 कैरेट गोल्ड से ऊपर कोई गोल्ड नहीं होता. भारत में 24 कैरेट सोने की कीमतों में हर दिन बदलाव होता है. क्योंकि यह सबसे शुद्ध सोना होता है तो इसकी कीमत 22 कैरेट और 18 कैरेट गोल्ड से ज्यादा होती है. 24 कैरेट सोना काफी ज्यादा नरम होता है और इसके गहने बनाना बेहद मुश्किल काम है. इसलिए बाजार में ज्यादातर गहने 22 या फिर उससे कम कैरेट में ही मिलते हैं.

22 कैरेट सोना (22 Carat Gold) क्या होता है
22 कैरेट सोने में 22 भाग सोना होता है और दो भाग किसी अन्य धातुओं का मिश्रण होता है. अन्य धातुओं की बात करें तो इसमें जिंक और कॉपर हो सकता है. 24 कैरेट सोने के मुकाबले 22 कैरेट सोना सख्त होता है. और इसका कारण है इसमें मिलाई गई अन्य धातुएं. 22 कैरेट सोने को गहनों के लिए अच्छा माना जाता है. 22 कैरेट सोने को ‘916 गोल्ड’ भी कहा जाता है, क्योंकि इसमें 91.62 प्रतिशत शुद्ध गोल्ड होता है.