लखनऊ. (एपी सिंह): उत्तर प्रदेश में आने वाले ​दिनों में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. ऐसे में सीएम योगी यह कोशिश कर रहे हैं कि वे जनता के बीच ज्यादा से ज्यादा जगह बना सकें. इस कड़ी में गुरुवार को पेश हुए अनुपूरक बजट के दौरान उन्होंने कई ऐसी घोषणाएं की जिससे ​वह लोगों के और करीब आ सकें. साथ ही उन्होंने इस दौरान यूपी सरकार के किए गए कार्यों को भी सबके सामने रखा.बहुत से मानक तय किए

अपने सम्बोधन के दौरान सीएम योगी का कहना था कि इन 5 सालों में यूपी की विकास यात्रा कैसी रही इस पर सभी चर्चा और मंथन करना चाहिए. देश के अंदर संसदीय लोकतंत्र को लेकर बहुत सारे मानक तय किए है. सामविधान दिवस का कार्यक्रम पहली बार मनाने का काम रहा हो या फिर कोई भी बड़ा कदम उठाया जाना हो वो अत्यंत महत्वपूर्ण और रोचक रहा है. उन्होंने कहा कि वित्त मंत्री सुरेश खन्ना की तरफ से प्रस्तुत अनुपूरक और अंतरिम बजट पर चर्चा को आगे बढ़ाने के लिए मैं यहां मौजूद हूं.

आदमी सिर्फ आदमी होता है…

हमने पंडित दिन दयाल उपाध्याय के वचनो को याद करते हुए अपना कार्य किया. हमारा हमेशा यही प्रयास रहा कि समाज की अंतिम पंक्ति तक विकास के कार्य पहुंचे. हमने जब भी कोई योजना बनाई कभी अपने पराए का भेद नहीं किया. पीएम मोदी के .सबका साथ सबका विकास’ नारे का हमने पालन किया. आदमी ना ऊँचा होता है ना नीचा होता है आदमी सिर्फ़ आदमी होता है कोरोना को मिलकर हराया

अपनी बात आगे बढ़ाते हुए उन्होंने सदन में कहा वैसे हमारी सरकार को पौने 5 साल हो गए हैं लेकिन सरकार को कार्य करने का सिर्फ़ साढ़े तीन साल का समय ही मिला. कुछ संवैधानिक चुनौतियां भी होती हैं. दुनिया की सारी ताक़तें कोरोना के आगे नतमस्तक हुईं लेकिन पीएम मोदी के दृढ़ संकल्पो की वजह से हमने सबके सामने उदाहरण पेश किया. अमरीका जैसे ताकतवर देश में कोरोना के कारण भारत से डेढ़ गुना ज्यादा मौतें हुईं जबकि आबादी एक चौथाई है. यूपी ने इस लड़ाई में अग्रणी भूमिका निभाते हुए देश के कदम से कदम मिलाया है. हमारे पास जब कोविड का पहला केस आया तो हमारे पास कोई लैब नही था. आज हमारे पास RTPCR और एंटिजन टेस्ट करने की व्यवस्था है. आज साढ़े 4 लाख से ज़्यादा टेस्टिंग की हर दिन व्यवस्था है.

सभी ज़िलों में ICU बेड उपलब्ध है. हमें पहले मास्क और सैनेटाइज़र के लिए अन्य राज्यों पर निर्भर होना पड़ता था लेकिन अब हम दूसरे राज्यों को भी भेज रहे हैं. 18 करोड़ वैक्सीन डोज यूपी में लोगों को लग चुकी है. इसमें भी तमाम लोगों ने दुष्प्रचार किया लेकिन पीएम मोदी पर लोगों ने भरोसा जताया. वैक्सीनेशन ने तीसरे वेव की आशंका को लगभग खत्म कर दिया है. बताया जा रहा है कि तीसरी वेव आने वाली है ​लेकिन हमारी व्यवस्था के कारण ऐसा नहीं हुआ. इतना ही नही आज हर किसी को बिना भेदभाव के मुफ्त राशन दिया जा रहा है. राजा वही है जो परिस्थितियों को अपने अनुरूप मोड़ दे.

जैसे सदन में अभी बैठे हैं वैसे ही बैठे रहें…

नेता प्रतिपक्ष से बात के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा हमारा आशीर्वाद है जैसे सदन में बैठे हैं ऐसे ही फिर वापस आएं. उत्तर प्रदेश में दंगे होते हैं, आस्था का सम्मान नहीं होता है. विकास से मतलब नहीं. कई जनपद ऐसे थे कि होटल में भी कमरे नही मिलते थे. कई जनपद में माफिया इतना हावी था कि लोग पलायन कर रहे थे. लेकिन इन पांच सालों में बदलाव हुआ, लोग निवेश के लिए आ रहे हैं. फैक्ट्री लगनी शुरू हो गई है. कैसे तस्वीर बदली, आज प्रदेश विकास की रफ्तार नम्बर दो पर पहुंच गई है जो पहले 27 नम्बर पर था. पहले की सरकारों ने काम किया होता तो प्रदेश आज नम्बर एक पर होता.
डॉ लोहिया ने सपना देखा था 60 वर्ष पहले, उसे साकार किया प्रधानमंत्री मोदी और भाजपा सरकार ने आज गरीब के सिर पर छत है, शौचालय है…आर्थिक प्रगति का माप, समाज में ऊपर की सीढ़ी पर पहुंचे व्यक्ति नहीं, बल्कि सबसे नीचे पायदान के व्यक्ति से होगा. इन बातों पर हमारी सरकार ने कार्य किया है. सरकार ने 24 घंटे बिजली देने का वादा किया है. प्रदेश के वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने बताया कि इसके लिए पावर कॉरपोरेशन को 1000 करोड़ रुपये दिए जाएंगे.
गौरतलब है कि गुरुवार को सदन में अनुपूरक बजट और लेखा अनुदान पेश किया गया. पांच लाख 45 हजार करोड़ का लेखा अनुदान पेश हुआ